साल 2001 में टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल चाचा चौधरी ने लोगों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। चाचा चौधरी सीरियल ने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ दी थी। बड़े से लेकर बूढ़े और बच्चों तक, सभी इस सीरियल के दीवाने थे। इस सीरियल में चाचा चौधरी का किरदार निभाने वाला अभिनेता काफी प्रसिद्ध हुआ था।
इन्होंने निभाया था चाचा चौधरी का किरदार
आपको बता दें कि चाचा चौधरी सीरियल में चाचा चौधरी नाम का किरदार रघुवीर यादव नाम के अभिनेता ने निभाया था। रघुवीर यादव का जन्म 25 अगस्त 1957 को जबलपुर में हुआ।
ऐसा रहा है इनका करियर
चाचा चौधरी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रघुवीर यादव का करियर काफी सफल रहा है। रघुवीर यादव ने बॉलीवुड की 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। रघुवीर यादव साल 2010 में आई फिल्म पीपली लाइव में बुढिया का किरदार निभाकर काफी प्रसिद्ध हुए थे। इसके अलावा चाचा चौधरी के किरदार में तो लोग उन्हें आज भी नहीं भूले हैं।
आज दिखते हैं कुछ ऐसे
चाचा चौधरी का किरदार निभाने वाले रघुवीर यादव आज 61 साल के हो चुके हैं। उम्र बढ़ने के साथ-साथ रघुवीर यादव में काफी बदलाव आ गया है। आपको बता दें कि रघुवीर यादव पहले से काफी अलग दिखाई देते हैं आप तस्वीरों को देख कर उनमें आए बदलाव का अंदाजा लगा सकते हैं।
Leave a Reply