बाहुबली फिल्म की राजमाता शिवगामी तो आप सबको याद ही होगी। इस फिल्म में बाहुबली याने की प्रभास की माँ का किरदार निभाने वाली इस राजमाता शिवगामी का असली नाम राम्या कृष्णन है। राम्या ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मात्र 13 साल में एक बाल कलाकार के तौर पर तमिल फिल्म ‘वेल्लई मानसु’ से की थी।
इसके बाद से राम्या तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम फिल्मो के अलावा बॉलीवुड फिल्मो में भी काफी एक्टिव रही है और बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों के साथ हिंदी फिल्मो में काम कर चुकी है | हिंदी फिल्मो में राम्या काफी बोल्ड अवतार में भी दिख चुकी है और साथ ही बॉलीवुड के कई सितारों के साथ में लिपलॉक सीन भी दे चुकी है।
परंपरा (1993)
राम्या ने इस फिल्म में विनोद खन्ना के साथ में काफी बोल्ड सीन दिए थे। बोल्ड सीन्स के साथ-साथ राम्या ने इस फिल्म में विनोद के साथ में लिपलॉक भी किया था। दोनों की कमिस्ट्री इस फिल्म में शानदार रही थी।
त्रिमूर्ति (1995)
इस फिल्म में राम्या का एक वैम्प का रोल था। जिसमे राम्या ने अनिल कपूर के साथ में काफी बोल्ड सीन दिए थे। लेकिन फिर बाद में फिल्म से ये सीन हटा दिए गए थे। जिसके कारण राम्या का किरदार ही इस फिल्म से खत्म हो गया था। लेकिन राम्या और अनिल कपूर के ये बोल्ड सीन्स के फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थे।
वजूद (1998)
इस फिल्म में राम्या और नाना पाटेकर के बीच में काफी बोल्ड और अतरंगी सीन फिल्माए गए। जिनमे लिपलॉक सीन भी शामिल थे।
चाहत (1996)
इस फिल्म में भी राम्या ने एक गाने पर काफी बोल्ड डांस किया था। फिल्म में राम्या शाहरुख के साथ रोमांस करते भी दिखी थी।
Leave a Reply